क्या आप जानते हैं? दुमका जिला में कुल कितने मतदान केंद्र और मतदाता हैं
दुमका जिला में कुल 969 भवन में 1157 मतदान केंद्र स्थित हैं। इनमें से 19 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 589 मतदान केंद्र संवेदनशील एवं 549 मतदान केंद्र सामान्य हैं। जिले में 20 नवंबर बुधवार को मतदान की तिथि एवं मतगणना की तिथि 23 नवंबर शनिवार घोषित हैं। शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 261 मतदान केंद्र 226 भवन में अवस्थित हैं। दुमका विधानसभा क्षेत्र में कुल 286 मतदान केंद्र 219 भवन में अवस्थित हैं। जामा विधानसभा क्षेत्र में 270 मतदान केंद्र 227 भवन में अवस्थित हैं। जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में कुल 300 मतदान केंद्र 215 भवन में अवस्थित हैं। शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 10 मतदान केंद्र संख्या क्रमशः 2, 5, 7, 57, 58, 110, 118,150,151 एवं 155 में प्रातः 7:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है। जबकि शेष 251 मतदान केंद्र में प्रातः 7:00 बजे से संध्या 5:00 तक मतदान का समय निर्धारित है। दुमका विधानसभा क्षेत्र, जामा विधानसभा क्षेत्र एवं जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में प्रातः 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 229971 मतदाता हैं. इनमें से पुरुष मतदाता 110530 तथा महिला मतदाता 119440 के अतिरिक्त तृतीय श्रेणी के मात्र एक मतदाता हैं। दुमका विधानसभा क्षेत्र में कुल 25 9079 मतदाता हैं। इनमें से पुरुष मतदाता 126 903 एवं महिला मतदाता 132 175 के अतिरिक्त तृतीय श्रेणी के मात्र एक मतदाता हैं।
जामा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2245 53 हैं। इनमें से पुरुष मतदाता 109 841 एवं महिला मतदाता 114 710 के अतिरिक्त तृतीय श्रेणी के मात्र दो मतदाता हैं।
साथ ही जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 271043 हैं। इनमें से पुरुष मतदाता 1386 77 एवं महिला मतदाता 132363 के अतिरिक्त तृतीय श्रेणी के कुल 3 मतदाता हैं।
शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र, दुमका विधानसभा क्षेत्र,जामा विधानसभा क्षेत्र एवं जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में तृतीय श्रेणी के कुल 7 मतदाता हैं। दुमका विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता से ज्यादा महिला मतदाता की संख्या है।