देवघर (शहर परिक्रमा)

दिसंबर में आयोजित होगा स्कूल ओलंपिक खेल का तीसरा संस्करण

देवघर: स्कूल ओलंपिक खेल का तीसरा संस्करण जो की से 5 से 7 दिसंबर को होना तय है, उसके तहत चैंपियन का ट्रॉफी का अनावरण नेता जी इंडोर स्टेडियम में आतिशबाजी के साथ किया गया। वहीं www.deogharolympic.com वेबसाइट का भी अनावरण हुआ। स्कूल ओलंपिक के लिए स्कूल अपना एंट्री इसी वेबसाइट का माध्यम से करेंगे। साथ ही जिला ओलिंपिक संघ ने कब खेल कौन होगा और उसका वेन्यू क्या होगा जारी किया गया।

बताते चले इस बार 4 वेन्यू तय किए गए है। मुख्य समारोह केके एन स्टेडियम में होंगे वही आर एल श्राफ स्कूल, आर मित्रा और इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे , इस बार कुल 13 इवेंट होंगे क्रिकेट को हटाकर देवघर की धड़कन कहे जाने वाली खेल फुटबॉल को शामिल किया गया है। खेल दिवस के दिन शुभांकर का अनावरण किया गया था। इस तीन दिवसीय खेल में 274 स्वर्ण, 274 रजत और 274 कुल 822 मेडल के लिए बच्चे खेलेंगे।
जिला ओलंपिक संघ की महासचिव चन्दना झा ने बताया की इस बार सारी जानकारी वेबसाइट के माध्यम से मिलेगी रोजाना कौन कितना मेडल ले रहे है रिजल्ट के साथ वही स्कूल की एंट्री भी वेबसाइट के माध्यम से होना है। जिला ओलंपिक संघ ने हाइटेक करने का प्रयास किया है और इस खेल का आयोजन के लिए झारखंड ओलंपिक संघ के द्वारा बेस्ट ओलंपिक संघ ऑफ झारखंड का अवॉर्ड भी मिल चुका है।
जिला ओलंपिक के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने बताया की इस बार का आयोजन शानदार होगा हर बार हम कुछ अच्छा कर रहे है साथ ही जबरदस्त उत्साह स्कूल भी दिखा रही है हर बार संख्या में इजाफा हो रहा है। पहले संस्करण में 850 बच्चे आए थे, वही दूसरे संस्करण में लगभग 1350 बच्चे आए। इस बार 1800 से 2000 बच्चे भाग लेने की संभावना है। साथ आह्वान किया बच्चों का हौसला बुलंद करने अभिवावक स्टेडियम आए इसलिए हमने शहर के बीचों बीच केके स्टेडियम में इवेंट कराने का निर्णय लिया है।
इस इवेंट में जिला ओलंपिक संघ जिला खेल प्राधिकरण, विभिन्न खेल संघ के सचिव और उनकी पूरी टीम, तकनीकी पदाधिकारी और खेल प्रेमियों की लगभग 150 लोग इस आयोजन को सफल बनाने में लगेंगे इसके लिए बैठक में कमिटी बनाया गया।
जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया की ये झारखंड का प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में शामिल हो गया है।

जिला ओलंपिक संघ के मॉनिटरिंग कमिटी के चेयरमैन ने बताया की उद्घाटन समारोह में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी भी गेस्ट के रूप में शामिल होंगे।

जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष संजय मालवीय ने बताया की इस तरह के आयोजन हमे हर वर्ष नए नए प्रतिभावान खिलाड़ी जिला को मिल रहे है इससे देवघर जिला राज्य से राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहा है।
अनावरण के दौरान मनोज मिश्र, मनीष पाठक, नवीन शर्मा, गिरधारी यादव, राकेश पांडे, आलोक बोस, राहुल सिंह, संजय झा, अंकेश, गुड्डू, विप्लव विश्वास, राहुल, यश गुप्ता, जिम्मी , दीपक, गौरव,लालू, विक्रम, मोहित, गौतम,आरव, आशीष, राकेश, राजकुमार और विभिन्न खेल के खिलाड़ी गण इत्यादि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *