वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर अंश राज ने गणित के सवालों को चुटकी से समाधान किया
देवघर: स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान एवं योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के युग्म बैनर तले एक विद्यालय के सभागार में साप्ताहिक बाल दिवस 2024 का सफल और भव्य आयोजन केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत, वतन के प्रथम प्रधानमन्त्री जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर में माल्यार्पण से हुई। अतिथियों ने नेहरू की जीवनी पर भी प्रकाश डाला गया। इसमें बच्चों की प्रतिभा को निखारने एवं उसके उज्ज्वल भविष्य को संवारने हेतु ,एक और जहां रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वहीं क्विज, नृत्य सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
वहीं दूसरी ओर बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डेंटल कैंप का भी आयोजन किया गया। जहां डॉक्टर हर्ष आर्य एवं डॉक्टर दीक्षा भारती के नेतृत्व में बच्चों के दांतों की जांच कर उन्हें उचित सलाह भी दिया गया। जबकि एक अन्य मुख्य आकर्षण का केंद्र वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर छोटा सा बच्चा अंश राज बना जहां लोग इस छोटे से बच्चे को देखकर जिज्ञासा से भर रहे थे, वहीं इस बच्चे से, छात्रों सहित शिक्षाविद अभिभावकों ने कठिन से कठिन प्रश्न पूछा। प्रश्नों में अधिकांश रूप से किसी भी तिथि का दिन, वर्ग, वर्गमूल, घन, घनमूल, गुणा, भाग, पावर सहित अनपरिमेय संख्या, केमिस्ट्री के कंपाउंड के फार्मूले, जैसे कई कठिन सवाल पूछे गए। और अंश ने बहुत ही सहज एवं सरल रूप में जवाब दिया। अंश के सटीक जवाब को सुनकर जहां एक और लोग आश्चर्यचकित हो रहे थे, वहीं दूसरी ओर इसकी तुलना बड़े-बड़े मैथमेटिशियन से कर रहे थे। कई लोगों ने इसे भारत का उभरता हुआ नन्हा सा मैथमेटिशियन कहा वही अपना आशीर्वाद देने के साथ-साथ सेल्फी भी खूब खिचाई।
इस रंगारंग कार्यक्रम में फास्ट फूड के साथ-साथ खानपान की भी भरपूर व्यवस्था थी जिसे बच्चों सहित अभिभावकों ने भी जमकर लुफ्त उठाया। साथ ही साथ पूरे कार्यक्रम सहित साफ सफाई की काफी सराहना की। इस भव्य कार्यक्रम में कई शिक्षाविद, प्रो. रामनंदन सिंह, डॉ. विजय शंकर, पालन झा, अवंतिका आनंद सहित कई समाजसेवी एवं गणमान्य अतिथियों मंच को सुशोभित किया। जहां से सभी गणमान्य अतिथियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर उन्हें शुभकामनाएं सहित आशीर्वाद दिया, साथ ही साथ इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान अंश राज एवं यश राज को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।