ब्राइट कैरियर स्कूल में धूमधाम से मना बाल दिवस
ब्राइट कैरियर स्कूल में बड़े धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी तो कुछ बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू पर अपने उदगार व्यक्त किये। वहीं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी पंडित नेहरू के जीवनी पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात प्राचार्य पुष्पा सिंह के द्वारा सभी बच्चों को आशीर्वचन दिया गया और सभी बच्चों को उपहार एवं लंच का पैकेट भी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान ही कई कार्यक्रमों के विजयी प्रतिभागी बच्चों के बीच प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गए।
इसके पूर्व शिक्षिका आरती पांडे, नूपुर मैम, संजीव सर, बलराम सर, नीरज सर, डांस टीचर रितिक राज और रूही के निर्देशन में बच्चों के द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसमें बहुत सारे अभिभावक ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों में आदर्श, अंजलि, श्रेया, अपराजिता, माही, कोमल, अनमोल, रौशन, ऋषभ, शिवम, कीर्ति, शुभम, सत्यम, सोनाक्षी, राजनंदिनी, इत्यादि ने प्रस्तुति दी। वहीं शिक्षक में शेखर सर, रोशन सर, भैरव सर एवं शिक्षिकाओं में सीमा, रूपाली इत्यादि ने भाग लिया। अंत में प्राचार्य श्रीमती पुष्पा सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।