कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी में बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया कोडरमा में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों को पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन, आदर्श और उनके विचारों से परिचित करवाना है।


कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन और विचारों को व्यक्त करते हुए हिन्दी भाषण सभ्यता के द्वारा तथा अंग्रेजी भाषण आराध्या के द्वारा प्रेरणादायक अंग्रेजी कविता मंडल के द्वारा तथा क्विज अनुष्का के द्वारा प्रस्तुत किया गया। आकृति और उसके समूह के द्वारा एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । साथ ही विद्यालय के बच्चों द्वारा बाल दिवस के महत्त्व को दर्शाते आकर्षित पोस्टर भी बनाए गए।


मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने सर्वप्रथम सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। साथ ही उन्होंने बाल दिवस की महत्त्व को बच्चों के समक्ष रखते हुए कहा कि आज के बच्चे ही भारत का निर्माण करेंगे। बच्चे ही इस देश का भविष्य हैं इसलिए ये जरूरी है कि उनकी शिक्षा दीक्षा एवं कल्याण पर विशेष ध्यान दिया जाए। हम जितनी बेहतर तरह से बच्चों की देखभाल करेंगे राष्ट्र निर्माण भी उतना ही बेहतर होगा। बच्चे राष्ट्र की बहुमूल्य सम्पत्ति होने के साथ ही भविष्य और कल की उम्मीद हैं, इसलिए उन्हें उचित देखरेख और प्यार मिलना चाहिए।बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। यह दिन बच्चों के लिए एक अवसर है कि वे अपने अधिकारों के बारे में जागरूक हों और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित हों।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *