मुख्यमंत्री उत्कृष्ट मातृ मंदिर बालिका विद्यालय में बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
देवघर: मुख्यमंत्री उत्कृष्ट मातृ मंदिर बालिका विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या बिशु किरण द्वारा दीप प्रज्वलन और देश के प्रथम प्रधानमंत्री, बच्चों के प्रिय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।
तत्पश्चात् विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज छात्राओं रिमझिम, श्वेता और तनिष्का द्वारा स्वागत गान के साथ किया गया। अनन्या ने ‘आयो रे शुभ दिन आयो रे’, अंकिता ने ओरी सखी मंगल गाओ री, हर्षिता ग्रुप ने गुन गुन गुना रे, मुस्कान और शगुन ने नच दे ने सारे, सोनी और श्रुति ने मैंने पायल है छनकाई, आयुषी ग्रुप ने मेरे घर राम आए हैं, नीलम ने देख के तुझको आदि गीतों पर भावपूर्ण नृत्य कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । खुशी ग्रुप ने एक एकांकी प्रस्तुत कर मित्रता का संदेश दिया ।
मौके पर नेहा, स्वीटी, कृतिका सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने चाचा नेहरू के जीवन के बारे में वक्तव्य प्रस्तुत किए। मंच संचालन ग्यारहवीं की छात्रा श्रीति ने किया ।
संवाददाता: अजय संतोषी