देवघर (शहर परिक्रमा)

विधानसभा आम चुनाव को लेकर डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों के दल को किया गया रवाना

विधानसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर कुमैठा स्पोर्ट्स स्टेडियम से पोलिंग पार्टियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल सागर की उपस्थिति में रवाना किया जा रहा हैं। इस दौरान उपायुक्त ने विधानसभा वार 15-देवघर, 13-मधुपर, 14-सारठ हेतु बनाए गए अलग-अलग पंडालों का निरीक्षण कर हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि पोलिंग पार्टी को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ज्ञात हो कि दूसरे चरण के तहत 20 नवम्बर को मतदान की तारीख चुनाव आयोग द्वारा सुनिश्चित की गयी है।

इसके अलावे दूसरे चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियों व चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल सागर ने कहा कि सभी निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन का पालन करें। साथ ही सुबह की ठंड को देखते हुए अपने स्वास्थ्य सुविधा का ख्याल रखें। आगे उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण आपसी समन्वय के साथ सभी कार्य करें, ताकि देवघर जिले के सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को मतदान शांतिपूर्ण, स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके।

इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल सागर ने कहा कि चुनाव में प्रत्येक कर्मचारी-अधिकारी निष्पक्ष व पारदर्शी हो और यह दिखे भी। आगे उन्होंने सभी को मतदान से पहले तथा मतदान उपरांत सामग्री वापस जमा करवाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के कार्याे की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक संवैधानिक कार्य है जिसे बड़े ही ध्यानपूर्वक एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से सम्पन्न किया जाना है। आगे उपायुक्त ने चुनावी ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने को लेकर आपसी सामंजस्य बिठा कर पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना कार्य निभाना सुनिश्चित करने की बात कही। अपने संबोधन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री विशाल सागर ने चुनाव कार्य मे प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विधानसभा आम चुनाव में अपने कार्यशैली और मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए कार्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *