विधानसभा आम चुनाव को लेकर डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों के दल को किया गया रवाना
विधानसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर कुमैठा स्पोर्ट्स स्टेडियम से पोलिंग पार्टियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल सागर की उपस्थिति में रवाना किया जा रहा हैं। इस दौरान उपायुक्त ने विधानसभा वार 15-देवघर, 13-मधुपर, 14-सारठ हेतु बनाए गए अलग-अलग पंडालों का निरीक्षण कर हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि पोलिंग पार्टी को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ज्ञात हो कि दूसरे चरण के तहत 20 नवम्बर को मतदान की तारीख चुनाव आयोग द्वारा सुनिश्चित की गयी है।
इसके अलावे दूसरे चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियों व चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल सागर ने कहा कि सभी निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन का पालन करें। साथ ही सुबह की ठंड को देखते हुए अपने स्वास्थ्य सुविधा का ख्याल रखें। आगे उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण आपसी समन्वय के साथ सभी कार्य करें, ताकि देवघर जिले के सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को मतदान शांतिपूर्ण, स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके।