देवघर (शहर परिक्रमा)

कांग्रेस कमिटी द्वारा देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई

देवघर जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई। कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रो.उदय प्रकाश के अगुवाई में कांग्रेस जनों ने स्वर्गीय गांधी के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद करते हुए नमन किया।

इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने विशेषीकृत अभिनव कृषि कार्यक्रम और सरकार प्रदत्त अतिरिक्त समर्थन लागू कर ‘हरित क्रांति’ लाकर भारत को हमेशा के लिए खाद्यान्न की कमी से मुक्त करने का काम किया। गरीबी हटाओ की नारा देने वाली इंदिरा ने देश को हर क्षेत्र में सशक्त एवं समृद्ध बनाया। देश के प्रति उनका योगदान एवं बलिदान को याद करते हुए उन्हें शत-शत नमन करता हूॅं।

वहीं जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने इंदिरा प्रियदर्शनी को याद करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी स्वतंत्रता संग्राम से लेकर देश को सशक्त एवं परमाणु शक्ति बनाने वाली एकमात्र महिला प्रधानमंत्री थी। बैंकों के एकीकरण से लेकर पाकिस्तान विभाजन कर देश की एकता तथा आतंकवाद के खिलाफ आपनी जान तक कुर्बान कर दी।

इस दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष केदार हाजरा जिलाध्यक्ष नित्यानंद सेवक, सोसल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय, एनएसयूआइ के रवि बर्मा, राघवेंद्र झा, धर्मेंद्र सिंह, आदर्श केशरी, सूरज सिंह आदि
मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *