तीसरे स्कूल ओलंपिक की तैयारी जोरों पर
देवघर: स्थानीय केकेएन स्टेडियम,आर मित्रा स्कूल और इनडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय 5 दिसंबर से 7 दिसंबर 2024 तक चलने वाले तीसरे स्कूल ओलंपिक के लिए तैयारी जोर शोर से चल रहा है।
देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने बताया कि 13 खेलों के लिए अभी तक 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवा लिए है। बच्चों को खेल में कोई रुकावट नहीं आए और चुनाव की तिथि बीच में आ जाने के कारण जो खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाए हैं उनके लिए अध्यक्ष ने 29 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बढ़ा दिया गया है। बच्चे अपनी सुविधा के अनुसार स्वयं भी जिस खेल में रूचि हो उसमें भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। साथ ही कहा की अगर कोई विद्यालय रुचि नहीं लेते है बच्चे अपना स्कूल का नाम भर कर ऑनलाइन निबंधन www.deogharolympic.com पर कर सकतें है। ओलंपिक संघ से इस बार स्लोगन दिया है #hallabol हमारा लक्ष्य है की हर प्रतिभा का मैदान तक लाना और प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय चैंपियनशिप तक लेकर जाना, अध्यक्ष खवाड़े ने जिला के अभिभावकों से आहवान किया कि आप जागरूक हो अगर आपके बच्चे अच्छा खेलते है और स्कूल नहीं खेलने नहीं भेजता है तो आप खुद से निबंधन कर प्रतियोगिता में भाग लेने बच्चों को जरूर भेजिए ।
बताते चले की इस बार सिंगल इवेंट वाले सभी खेल में जो स्कूल सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल लाएगा उस स्कूल को भी अलग अलग इवेंट में ट्रॉफी दिया जाएगा।।
इस आयोजन के लिए ओलंपिक संघ के खेल प्लानिंग कमिटी के अध्यक्ष आशीष झा सहित कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, आजाद पाठक, संजय मालवीय, मनोज मिश्र, संजय झा, शिबू सिंह, आलोक बोस, राहुल कुमार साह, यश राज, बीरेंद्र सिंह, ऋषि राज सिंह, गोरे, जिम्मी, विक्की वर्मा, मनीष पाठक, गिरधारी यादव, आलोक कुमार, दीपक कुमार लगे हुए हैं।