देवघर (शहर परिक्रमा)

राज्य सरकार के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षा के लिए योजनाएं चल रही है: नलिन सोरेन

दुमका: शहर केकन्वेंशन सेंटर में सोमवार को मिशन वात्सल्य (कोई भी बच्चा पीछे न छूटे) विषय पर बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत हितधारकों का प्रमंडल स्तरीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद नलिन सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य एवं देश के सभी बच्चों का संरक्षण एवं बेहतर भविष्य के निर्माण के साथ उन्हें आगे बढ़ाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।कहा कि राज्य सरकार द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य एवं बेहतर शिक्षा के लिए योजनाएं चलायी जा रही है।हम सभी को मिलकर एक सामूहिक प्रयास करना होगा ताकि हर एक बच्चा अपने सपनों को पूरा कर सके।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि बच्चो के विकास में बाधा डालने वाले को रोकना होगा।बच्चों को हर तरह संरक्षित करना महत्वपूर्ण है।कहा कि बाल मजदूरी हो या किसी अन्य प्रकार का उत्पीड़न हम सभी को मिलकर इसे रोकना होगा।जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन एवं गठित समितियां अपने अपने स्तर पर कार्य कर रही है,आमजनों को भी एक सामूहिक प्रयास करना होगा ताकि हर एक बच्चे एक बेहतर ज़िंदगी मिल सके।कहा कि वर्तमान समय मे कम उम्र के बच्चे भी नशे का शिकार हो रहे हैं इन सब से उन्हें बचाना होगा।

कार्यशाला के दूसरे सत्र तकनीकी सत्र में पीपीटी के माध्यम से बाल संरक्षण से संबंधित जानकारी दी गयी एवं परामर्श भी प्राप्त किये गए।

इससे पूर्व पारंपरिक रीति रिवाज से अतिथियों का स्वागत किया गया एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया।