संत बलदेव जयन्ती समारोह के दूसरे दिन आज कई कार्यक्रमों का आयोजन
महिला विकास मंडल एवं सत्संग भवन द्वारा आयोजित संत बलदेव जयन्ती समारोह के द्वितीय दिन आज प्रातः भजन गायन में संगीता शर्मा, मुन्नी देवी, गायत्री देवी, रमा दायमा, झाबर मल शर्मा, सीता बथवाल सहित कई अन्य महिलाओं ने भाग लिया।
इसके पश्चात् अपराह्न 4 बजे संतों के प्रवचन प्रारंभ हुआ जिसमें मानस मुक्ता यशोमति ने रामायण के विविध प्रसंगों का उदाहरण देते हुए मानव कल्याण की राह बताई। वहीं संत अंगद जी महाराज ने शिष्य-गुरु संम्बन्धों एवं सिध्द साधकों के विषय में संक्षेप में बताया। साथ ही उन्होंने संत बाबा बलदेव दास जी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला।
संध्या 6 बजे से भजन संध्या के तत्पश्चात रात्रि जागरण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें जया वर्मा, नम्रता बथवाल, आभा तोलासरिया एवं सुबोध वर्णवाल एवं
संतोष केशरी ने मीठे मीठे भजन सुनाये। वहीं श्याम कीर्तन मंडल, देवघर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मौके पर आयोजकों ने बताया कि कल मंगलवार को बाबा बलदेव दास जी के जयन्ती समारोह के लिए बाहर से भक्तों का आना शुरू हो गया है। आज लखनऊ से
संजय अग्रवाल, अनुपमा अग्रवाल, कोलकता से मनीष बंका, अंजू बंका, विजय शर्मा, गोविंद प्रकाश सहित कई भक्तों ने बाबा के दरवार में हाजरी लगाई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रीता बथवाल, सीता बथवाल, रुपा छावछरिया, किरण रुंगटा, रेणु सिंहानिया, सरला अग्रवाल, सुमन बाजला, शारदा रुंगटा, किशनी बाई, सुमिया बाई, सुमित्रा ड्रोलिया, पिंटू शर्मा सहित महिला मंडल की कई सदस्याएं एवं श्रद्धालुगण लगे हुए हैं।