बांग्लादेशी घुसपैठिए को देश से भगाने को लेकर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
देवघर: आज जनहित पार्टी देवघर के द्वारा नगर पुस्तकालय के पास बांग्लादेशी घुसपैठिए को देश से भगाने को लेकर तथा बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को अविलंब रोक लगे, इसको लेकर एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
लोगो को सम्बोधित करते हुए जनहित पार्टी के नारायणा टिबरेवाल ने कहा कि आज हम नहीं सचेत होंगे तो आज जो बंगलादेश की स्थिति है वहीं स्थिति कुछ समय के बाद अपने देश आसाम, बंगाल ओर झारखंड की होने वाली है। आज जो 80 लाख लोग असम में नागरिकता लेने के लिए लाइन में खड़े हैं, उसको नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए और उनको खदेड़ कर बांग्लादेश भेजनी चाहिए। नहीं तो हमारी जमीन हमारे रोजगार पर इन बांग्लादेशी का कब्जा हो जाएगा।
इस हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने में मुख्य रुप से नारायण टिबरेवाल, बिपैंदर झा, कुमार उर्मिलेश, अनूप केशरी, राजेश केशरी, विजय कुमार पांडेय, राजेश तिवारी शैलेश सिंह, सुनील जी मुख्य रुप से उपस्थित थे, जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर किया।
संवाददाता: अजय संतोषी