देवघर (शहर परिक्रमा)

केसरवानी मिलन समारोह सह शरद मेला का आयोजन 12 जनवरी को

देवघर: आज दिनांक 09.12.24 को बैद्यनाथ धाम केसरवानी वैश्यसभा, तरुण सभा और महिला सभा की संयुक्त बैठक केसरवानी आश्रम, श्यामगंज रोड में की गई। जिसमें केसरवानी मिलन समारोह सह शरद मेला के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 12 जनवरी को शरद मेला का आयोजन और 5 जनवरी को मेंहदी, निबंध, रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन श्री केसरवानी आश्रम में किया जायेगा।

इस बैठक की अध्यक्षता देवघर नगर अध्यक्ष दीपक कुमार केसरी ने की वहीं मंच संचालन महामंत्री रितेश केसरी ने की। बैठक में वैश्य सभा, तरुण सभा, महिला सभा के सभी पदाधिकारी अरुण केसरी, गौरी शंकर केशरी, संजय केशरी, अजीत केशरी, राजू केशरी, अनिल केशरी, लोकनाथ केशरी, विक्रम केशरी, मनीष केशरी, विनीत केशरी, राजकुमार केशरी, सुभाष केशरी, रूपेश केशरी, नित्यानंद केशरी, आतिश केशरी, अमित केशरी, राजीव केशरी, सोनू केशरी, प्रशांत केशरी, नीतू केशरी, सोनी केशरी, श्वेता केशरी, मणि केशरी, पिंटू केशरी, मोनू केशरी, मुकेश केशरी, शीतल केशरी, उर्मिला केशरी, राजू केशरी सहित समाज के कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

One thought on “केसरवानी मिलन समारोह सह शरद मेला का आयोजन 12 जनवरी को

Comments are closed.