दुमका (शहर परिक्रमा)

झामुमो नेता के घर में घुसकर दो मोबाइल एवं नकदी की चोरी

दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका के नगर थाना क्षेत्र के बगान पाड़ा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता के घर में दिनदहाड़े दो छोटे छोटे बच्चों ने घर में घुसकर दो मोबाइल और नकदी की चोरी कर लेने की घटना हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक यह चोरी काफी सातिर तरीके से की गई हैं।

जानकारी के अनुसार बगान पाड़ा निवासी सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व नगर सचिव रमेश कुमार रजक अपने घर में थे। उनकी पत्नी बाथरूम में थी इसी दौरान अचानक दो बच्चे पहुंचे और बाथरूम को बाहर से बंद कर दिया और घर के अन्दर जाकर दो मोबाइल और नकद पैसा लेकर भाग गये। जब उनके पिताजी घर पहुंचे तो उनकी पत्नी की आवाज सुनकर बाथरूम का गेट खोला तब खोजबीन शुरू हुई और पता चला कि मोबाइल और पैसा गायब हो गया। उसके बाद झामुमो नेता रमेश कुमार रजक ने नगर थाना पहुंचकर इस पूरे मामले की शिकायत की है।

संवाददाता: आलोक रंजन