दुमका (शहर परिक्रमा)

ससमय किसानों का भुगतान निश्चित रूप से किया जाए: उपायुक्त

दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में सोमवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में
धान अधिप्राप्ति को लेकर बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में उपायुक्त ने निदेश दिया कि जिले के 26 धान क्रय केंद्र में से 10 लैम्प्स में 15.12.2024 से धान क्रय करना प्रारंभ किया जाय।लैम्प्स में आवश्यक उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। सभी लैम्प्स में ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की जाए।कहा कि ससमय किसानों का भुगतान निश्चित रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति हेतु जिले को प्राप्त लक्ष्य को निश्चित रूप से प्राप्त करना है। इस हेतु सभी अधिकारी विभागीय दिशा निर्देशों का अक्षरश: पालन करना सुनिश्चित करें।

बैठक में दो नए लैम्प्स का प्रस्ताव जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा दिया गया जिसे स्वीकृति प्रदान की गई।

संवाददाता: आलोक रंजन