दुमका (शहर परिक्रमा)

SKMU के पूर्व कुलपति प्रो. फटिक चन्द्र हेम्ब्रम के असामयिक निधन पर विश्वविद्यालय में शोक सभा का आयोजन

दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति के आवासीय कार्यालय में सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो फटिक चंद्र हेम्ब्रम के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। उक्त शोक सभा में विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति स्वर्गीय डॉ. फटिक चंद हेम्ब्रम के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर गहरी संवेदना व्यक्त की गई। इस शोक सभा में विश्वविद्यालय के तमाम पदाधिकारी, विभिन्न संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष एवं विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के शिक्षक आदि शामिल हुए। शोक सभा में उनके साथ काम कर चुके शिक्षकों ने अपनी यादें साझा करते हुए कहा कि स्वर्गीय डॉ. फटिक चन्द्र हेम्ब्रम काफी मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। कुलपति प्रो.बिमल प्रसाद सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। ज्ञातव्य है कि डॉ.फटिक चंद्र हेम्ब्रम ने 28.06.04 को विश्वविद्यालय के आठवें कुलपति के रूप में कार्यभार संभाला था और वे तीन वर्षों तक विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास में डॉ. फटिक चंद्र हेम्ब्रम जी का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय को यूजीसी की मान्यता मिली थी। प्रो.फटिक चंद्र हेम्ब्रम का 28 नवंबर को नई दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था।

संवाददाता: आलोक रंजन