मैत्रेय स्कूल में राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह संग ‘मैत्रेय संवाद’ का आयोजन
देवघर: परमेश्वर दयाल रोड, बरमसिया अवस्थित मैत्रेय स्कूल में राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह और शहर के गणमान्यों के बीच ‘मैत्रेय संवाद’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक सोमेश दत्त मिश्रा और प्राचार्य विनीता मिश्रा ने उपसभापति सहित सभी आगन्तुकों का स्वागत कर ‘मैत्रेय संवाद’ की शुरुआत की।
तत्पश्चात राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने उपस्थित गणमान्यों के प्रश्नों का जवाब देते हुए उनके राजनितिक चिंताओं का निदान किया।
इस दौरान प्रभात खबर, जमशेदपुर के संपादक संजय मिश्र, डीएवी कास्टर टाउन के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह, जसीडीह पब्लिक स्कूल के निदेशक भारतेन्दु दुबे, देवघर सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य सुबोध झा, सुप्रभा शिक्षा स्थली के निदेशक प्रेम कुमार, एसकेपी विद्या विहार के उमाशंकर सिंह, संत कोलम्बस स्कूल के गौरव शंकर और वैभव शंकर, गोपाल शर्मा, निरंजन कुमार सिंह, नरेंद्र पंजियारा, ऋषिराज, रौशन मिश्रा, हिमांशु सहित सैकड़ों उपस्थित थे।