दुमका (शहर परिक्रमा)

प्राथमिकताओं के आधार पर योजनाओं के कार्य को पूर्ण करने का कार्य करें: उपायुक्त

दुमका….. समाहरणालय के सभागार कक्ष में सोमवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में भू-अर्जन/पथ/एन.एच.ए.आईं./रेलवे से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि एन.एच.ए.आईं के सभी परियोजना के लिए भू अर्जन का कार्य पूर्ण करते हुए सभी प्रकार के मुआवजा का भुगतान करें एवं निर्धारित समयसीमा में कार्य को पूर्ण करें।कहा कि प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं के कार्य को पूर्ण करने का कार्य करें।

इस दौरान जानकारी दी गयी कि एन.एच.ए. आई के 3 परियोजना हेतु विभाग से 1,56,03,09,533.00 रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है।पथ परियोजना के 34 परियोजना हेतु विभाग से कुल 2,21,23,95,369.00 रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है।कॉल ब्लॉक के
4 परियोजना हेतु 38,74,90,009.00 रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है।रेलवे परियोजना के 3 परियोजना हेतु 1,21,23,55,473.00 रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है।

इस दौरान उपायुक्त ने पचवाड़ा साउथ कॉल ब्लॉक के लिए भू अर्जन के संबंध में समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश दिया।जानकारी दी गयी कि परियोजना में मुआवजा राशि भुगतान हेतु प्राप्त कुल आवंटन 38,74,90,009.00 रूपये है एवं प्राप्त आवंटन के विरुद्ध पचवाड़ा साउथ कॉल ब्लॉक के पथ निर्माण,प्रशासनिक भवन निर्माण,कॉलोनी निर्माण,रेलवे साइडिंग निर्माण पर नियमानुसार व्यय किया जा रहा है। संवाददाता: आलोक रंजन