जिला कृषि पदाधिकारी एवं आत्मा के परियोजना निदेशक ने किया फसलों की स्थिति की जांच
दुमका: जिले के जिला कृषि पदाधिकारी सत्य प्रकाश एवं आत्मा के परियोजना निदेशक संजय कुमार मंडल ने शनिवार को जरमुंडी प्रखंड के बारा, झाखिया एवं पेटसार गांव में एनएफएसएम,TRFA,बिरसा फसल विस्तार योजना, अन्तर्गत लगाए गए फसलों का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में फसल की स्थिति अच्छी पाई गई और किसानों को रबी फसलों के प्रबंधन के बारे में सलाह दी गई।
मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मिथिलेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अक्षय कुमार साह, कृषक दिवाकांत यादव, कुणाल मांझी,नबोध मसात, बजरंग मसात,हरी मांझी, नेवाजी लायक एवं शीतल मांझी आदि कृषक मौजूद थे।
संवाददाता: आलोक रंजन