देवघर (शहर परिक्रमा)

10 जनवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर चौधरी एवं जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव के निर्देशानुसार फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत दिनांक 10 से 25 फरवरी 2025 तक चलने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) 2025 अभियान के गहन प्रचार-प्रसार योजना के अंतर्गत आज एएनएम प्रशिक्षण स्कूल, देवघर एवं शिवम नर्सिंग कॉलेज के सभी एएनएम, जीएनएम एवं बीएससी नर्सिंग के अध्ययनरत प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र – छात्राओं को फाइलेरिया से संबंधित जागरूकता सह प्रशिक्षण पीपीटी के माध्यम से दिया गया। साथ ही इन लोगों को फाइलेरिया कार्यक्रम के लिए जनजागरूकता कर सहयोग करने, अभियान के दौरान कार्य योजना के अनुसार देवघर जिला के शहरी क्षेत्रों के आवंटित जगहों में जाकर सर्वजन को फाइलेरिया रोधी दवा डीईसी एवं अल्बेंडाजोल का सेवन कराने, पारिवारिक पंजी भरने, दीवाल लेखन करने, फींगर-मार्किंग करने के साथ-साथ मच्छरों पर नियंत्रण व बीमारी के रोकथाम एवं बचाव आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया।

इन्हें फाइलेरिया के दवा खिलाने के समय विभिन्न तकनीकी पहलुओं के साथ सावधानियां आदि को बारीकी से पीपीटी के माध्यम से जिला भीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार, पीरामल फाउंडेशन के राज्य परामर्शी संजय गुप्ता, एमपीडब्ल्यू राकेश कुमार, शहरी बीटीटी शंकर दयाल, मो. कासीम अंसारी एवं पीओसीडी पीरामल फाउंडेशन के पंकज कुमार आदि द्वारा दिया गया। इसमें संबंधित स्कूल एवं काॅलेज के प्रचार्या एवं संस्थान के अन्य शिक्षकगण के साथ मैनेजमेंट का सराहनीय योगदान रहा। साथ ही इन लोगों के द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए जनजागरूकता करने, रैली निकाल कर समुदाय को फाइलेरिया रोधी दवा खाने के लिए प्रेरित करने की बात कही गई।

अंत में जनसमुदाय के बीच जाकर फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने की प्रक्रिया का प्ले भी कराया गया तथा समुदाय द्वारा पूछे जाने वाले विभिन्न सवालों के जवाब की तैयारी भी कराया गया। इस दौरान सभी को भारत सरकार द्वारा फाइलेरिया नियंत्रण पर जागरूकता से संबंधित बनी लघु फिल्में भी दिखाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *