यूजी सेमेस्टर-6 की मूल्यांकन प्रक्रिया आज से शुरू

दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में आयोजित यू.जी. सेमेस्टर-6 का मूल्यांकन कार्य बुधवार से प्रारंभ हो रहा है। यह मूल्यांकन प्रक्रिया केंद्रीकृत होगी जिसके लिए दुमका के महारो स्थित संत जेवियर्स कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। मालूम हो कि इसके पहले मूल्यांकन प्रक्रिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में होती थी, लेकिन विश्वविद्यालय में तालाबंदी के कारण छात्र हित को ध्यान में रखते हुए जेवियर्स कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इस मूल्यांकन प्रक्रिया में यूजी और पीजी के सभी शिक्षकों को लगाया गया है।

यहाँ बता दे कि उक्त परीक्षा 27 नवंबर से 7 दिसंबर तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 25000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। माना जा रहा था कि विश्वविद्यालय में जारी तालाबंदी के कारण इस परीक्षा के मूल्यांकन में देरी होगी, लेकिन कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह की दूरदर्शिता और सत्र को नियमित करने की उनकी प्रतिबद्धता ने विश्वविद्यालय से बाहर मूल्यांकन केंद्र बनाकर रिजल्ट में देरी की संभावना को खारिज कर दिया है।  इस परीक्षा में अंतिम वर्ष के छात्र शामिल हुए हैं और छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इसकी मदद से छात्र पी.जी. एडमिशन और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फॉर्म भर सकेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बिमल प्रसाद सिंह ने कहा कि छात्र हित में जेवियर्स कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाकर आज बुधवार से यूजी सेमेस्टर-6 की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू की जा रही है ताकि जल्द से जल्द अंतिम वर्ष का रिजल्ट प्रकाशित किया जा सके। उन्होंने कहा कि यूजी और पीजी के सभी शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में लगाया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. जयकुमार साह ने बताया कि डीसी चौक स्थित कुलपति के आवासीय कार्यालय से प्रतिदिन सुबह 10 बजे एक बस मूल्यांकन केंद्र जाएगी और वह बस शाम 4 बजे पुनः वापस आएगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक शिक्षक उक्त बस से मूल्यांकन केंद्र पहुंच सकते हैं।

संवाददाता: आलोक रंजन