कांग्रेस ने निकाला डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च
देवघर: राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम तहत् देवघर जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के नेतृत्व में भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा तथाकथित टिप्पणी करने के खिलाफ डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला गया। कांग्रेस के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मार्च का शुभारंभ किया, जो समाहरणालय तक चली।
बाबा साहब सम्मान मार्च में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने भाग लिया। मार्च के साथ श्री अंसारी देवघर समाहरणालय पहूंचे और जिलाध्यक्ष के साथ देश के महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू के नाम देवघर उपायुक्त के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उद्धृत आठ विंदुओं के समर्थन करते हुए पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने प्रेस को बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और वर्तमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ भीमराव बाबा साहब अंबेडकर जी का अपमान करने के लिए संसद का इस्तेमाल एक मंच के रूप में किया। उन्होंने बाबा साहब पर बेहद ही अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी की है जो अत्यंत ही अप्रिय है। इस टिप्पणी से हमारे स्वतंत्रता संग्राम के सबसे बड़े नेताओं में से एक महान नेता तथा महान समाज सुधारक का अपमान हुआ है। पूरा देश गृह मंत्री के खिलाफ आक्रोशित हैं। सड़क से सदन तक विरोध प्रदर्शन जारी है। उनका अपमान करने के खिलाफ संसद में संवैधानिक तरीके से लड़ रहे लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर झूठा मुकदमा दर्ज कर इस कुकृत्य को भाजपा छिपाने का प्रयास कर रही है। ऐसे लोकतंत्र के हत्यारे, करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को आघात करने वाले तथा गणतंत्र की नींव को कमजोर करने वाले अमित शाह को क्षणिक समय के लिए भी गृह मंत्री के पद पर बने रहने का औचित्य नहीं है। देश के महामहिम राष्ट्रपति से हमारी मांग है कि देश के गृह मंत्री को अविलंब बर्खास्त करें, इस कुकृत्य के लिए अमित शाह को देश से माफी मांगने के लिए बाध्य करें तथा राहुल गांधी पर दर्ज झूठा मुकदमा वापस लें।
जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि हमारे राष्ट्र के संस्थापकों एवं गणतंत्र की स्थापना करने वाले संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर ने जाति, पंथ, लिंग, रंग, जन्म स्थान आदि को सम्मान करते हुए हमारे देश की समन्वयवादी की स्थापना की। हमारे देश में खासकर दलित समुदाय के आईकॉन माने जाने वाले भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सदन में बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी से हमारे संविधान निर्माता पर व्यक्तिगत हमला कर करोड़ों देशवासियों की भावनाओं पर ठेस पहूंचाया है। भारत के संसद में प्रमुख विपक्ष के रूप में और संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ रखने वाली पार्टी होने के नाते हम सर्वोच्च संवैधानिक पदाधिकारी,संघ राज्य के प्रमुख से आग्रह करते हैं कि वे अमित शाह को हमारे देश के गृह मंत्री पद से तुरंत बर्खास्त करें और उन्हें बाबा साहेब के खिलाफ टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का निर्देश दें।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर, प्रवक्ता राजेन्द्र दास, जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, जिला पदाधिकारी रवि गुप्ता, कृष्ण मोहन चौबे, मकसूद आलम, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, कुमार विनायक, ओम प्रकाश यादव, सुधीर देव, रवि वर्मा, आफताब आलम, बासुकी पंडित, मुकुंद दास, प्रमिला देवी, नित्यानंद सेवक, प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव, हेमंत चौधरी, प्रदीप नटराज, नरेश यादव, राजीव कुमार गुप्ता, अमित पांडेय, सुभाष मंडल, रामप्रवेश सिंह, सिराज आलम, अजय कुमार इम्तियाज शेख, अनंत मिश्रा, विकास कुमार राउत, संजीव कुमार यादव, राहुल राज, राजा साहिल, सुशील सिंह, कमलकांत वर्मा, नारायण कुमार, नंदलाल यादव, अर्जुन सिंह, मो मुजाहिद, बिनोद मणी, श्यामलाल कापरी, केलली देवी इत्यादि उपस्थित थे।