देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर सेंट्रल स्कूल में क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन

देवघर: आज दिनांक 24.12.24 को क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर हिरणा अवस्थित देवघर सेंट्रल स्कूल में क्रिसमस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालयी बच्चों ने कई प्रस्तुति पेश की जिसमें जिंगल बेल जिंगल बेल, मेरी क्रिसमस आदि उल्लेखनीय रहा। फिर सांता ने बच्चों में उपहारस्वरूप टॉफियां वितरित किया।

मौके पर देवघर सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य सुबोध झा ने कहा कि क्षमा, दया व त्याग धर्म का मूल मंत्र है। विश्व में भाईचारा का संदेश देकर जीवमात्र के प्रति दया का संदेश फैलाकर संसार को शांति के पथ पर अग्रसर करने में धर्म का ही योगदान रहा है। अपने पराये की भावना दूरी बढ़ाती है, दुश्मनी पैदा करती है पर सबों के प्रति समभाव आपसी प्रेम को ही प्रगाढ़ करता है। हमारी समग्र संस्कृति की यही खासियत है कि हम सबों को आत्मसात करते हैं और सबों को यथोचित एवं यथासमय सम्मान करते हैं। उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु प्रेम व दया व विश्व बंधुत्व के महानतम पुरोधा थे । यही कारण है वे पूरी दुनिया में समानरूप से पूजे जाते हैं। हम सब उनके जन्मदिन को खुशी खुशी मानते हैं। बच्चे ख़ासकर सांता का इंतजार करते हैं और मनोवांछित उपहार भी पाते हैं। हमें भी उनके आदर्शों आत्मसात कर उस पर चलने का प्रयास करना चाहिए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आकांक्षा, जोया, नेहा, अंशु व अन्य का योगदान सराहनीय रहा। पूछे जाने पर प्राचार्य ने बताया कि विश्व बंधुत्व एवं शांति हेतु ऐसे आयोजन विद्यालय में हर वर्ष आयोजित होते हैं। हमारे बच्चे हमारी संस्कृति को जाने और महामानव के रूप वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाएँ।