तिलक सेवा समिति के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन
देवघर: तिलक सेवा समिति देवघर के तत्वावधान में आज वर्षांत के अवसर पर आज श्रीकांत रोड अवस्थित बचपन प्ले स्कूल में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देवघर शहर के कई कवियों ने एक से बढ़कर एक कविता पाठ कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान मंच संचालन अधिवक्ता सह कवि फाल्गुनी मरिक कुशवाहा के किया। वहीं अध्यक्षता तिलक सेवा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरे कृष्ण राय ने किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर अविनाश महतो उपस्थित थे धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के निदेशक रूपाश्री ने किया।
मौके पर शिक्षक विजय शंकर, जलेश्वर ठाकुर, अशोक पांडेय, वीरेश वर्मा, कपिलदेव राणा, नरेश साह, गणेश उमर, भोला गोस्वामी, अनीता चौधरी, साबित घोष, निशा कुमारी के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।