प्रत्येक व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के तहत् बनाए गए नियमों का पालन करना अनिवार्य है: उपायुक्त
दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को जिले के उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिले में हुए सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर चर्चा की गई। निर्देशित दिया गया कि नियमित वाहनों की जांच करें एवं नियम का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के तहत् बनाए गए नियमों का पालन करना अनिवार्य है। बैठक में हिट एंड रन मामलों की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
बैठक में उपस्थित थाना प्रभारियों को नियमित रूप से दो पहिया एवं चार पहिया वाहन जांच अभियान चलाकर नियमानुसार जुर्माना करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने जांच में हेलमेट ना पहनने, गाड़ी के कागजात समेत शराब पीकर गाड़ी चलाने की भी जांच करने तथा कारवाई करने एवं ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में संबंधित पदाधिकारी एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मनोज कुमार घोष, रमन कुमार वर्मा, प्रदीप्त मुखर्जी, मुस्ताक अली,एवं जिला सड़क सुरक्षा कार्यालय के कर्मी दीपक कुमार, मनोज कुमार, अमित कुमार उपस्थित थे।
संवाददाता: आलोक रंजन