नीड्स द्वारा रूपांतरण परियोजना के तहत बाल सम्मेलन कार्यशाला का आयोजन
आज दिनांक 24 दिसंबर 2024 को नीड्स – रतन टाटा रुरल टेक्नोलॉजी पार्क, मधुवाडीह सरवा में नीड्स के कार्यकारी निदेशक मुरारी मोहन चौधरी के नेतृत्व तथा प्रोग्राम मैनेजर मधु कुमारी की उपस्थिति एवं DKA ऑस्ट्रिया के सहयोग से रूपांतरण परियोजना के तहत बाल सम्मेलन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ उनकी प्रतिभा को उजागर करना और सामुदायिक विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना था। कार्यशाला के दौरान बच्चों ने विभिन्न मुद्दों जैसे सेफ टच अनसेफ टच, बच्चों पर होने वाले हिंसापर विचार-विमर्श किया और अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहीं। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता भी फैलाई। इसके साथ-साथ क्विज कंपिटिशन कराया गया।
अंतिम में सेंटा ने कार्यक्रम में आए सभी बच्चों एवं संस्था के प्रतिनिधि को पुरस्कार देकर कार्यक्रम की समाप्ति की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नीड्स संस्था से अमित कुमार सिंह, विकी कुमार, रवि कुमार, प्रदीप कुमार, शीतल कुमारी, मेधा तथा सारवां ब्लॉक के विभिन्न पंचायत से आए वॉलिंटियर्स ने अपना अहम भूमिका निभाया।