आशा इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
देवघर: बेलाबगान स्थित आशा इंटरनेशनल स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की निदेशिका कुमारी स्नेहलता ने निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन कर की। इसके बाद विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति के रंग में डुबो दिया। कई बच्चों ने भाषण देकर देश की आजादी से लेकर गणतंत्र दिवस के गठन तक के सफर को अपने साथी छात्रों को सुनाया। विद्यालय के शिक्षकों ने भी बच्चों को गणतंत्र दिवस के संबंध में जानकारी दी। सभी बच्चों के बीच प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।