संदीपनी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
देवघर: संदीपनी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्राचार्य के. मूर्ति ने झंडा फहराया तथा बच्चों द्वारा पैरेड मार्च पास्ट की सलामी ली। बच्चों ने संविधान की प्रस्तावना को दोहराया तथा संविधान के आदर्शों पर चलने का शपथ लिया।
वहीं पी.टी ड्रिल के साथ-साथ बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके समा बांध दिया। बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां पेश की। कुछ बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर भाषण दिया, कुछ ने देशभक्ति कविताएं सुनाई।
बच्चों ने बहुत ही सुंदर रूप से पिरामिड फॉर्मेशन करके खूब तालियां बटोरी। प्राचार्य ने बच्चों को इस दिवस के बारे में विस्तृत रूप से बताया तथा संविधान के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया ।
स्वतंत्रता सेनानियों के नाम के नारों, जय घोष और जय हिंद -जय भारत के नारों से पूरा विद्यालय गुंजायमान रहा।