कोडरमा (शहर परिक्रमा)

डीएवी कोडरमा में धूम-धाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस


कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में 76वें गणतंत्र दिवस के शुभावसर पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी।

गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर बतौर मुख्य अतिथि झुमरी तिलैया नगर परिषद के अध्यक्ष प्रकाश राम एवं विशिष्ट अतिथि संजीवन परमार, श्रीमती परमार उपस्थित थे। प्राचार्य ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। प्राचार्य, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा भीमराव अंबेडकर एवं अमर जवान ज्योति पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि, प्राचार्य एवं विशिष्ट अतिथि ने एनसीसी कैडेट्स एवं चारों सदनों के परेड की सलामी ली। एनसीसी कैडेट्स तथा परेड ने मार्च पास्ट करते हुए आन -बान -शान से लहराते हुए तिरंगे ध्वज को सलामी दी। परेड के पीछे विविधता में एकता एवं सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हुए बच्चों ने देश के विभिन्न प्रांतो की वेशभूषा, संस्कृति, रहन-सहन, रीति रिवाज को प्रदर्शित करते हुए झांकी प्रस्तुत की।

प्राचार्य ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि झुमरी नगर परिषद के अध्यक्ष प्रकाश राम का स्वागत करते हुए कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि आप इस महान राष्ट्रीय पर्व पर विद्यालय में उपस्थित हुए हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार की तरफ से सभी बच्चों, उनके अभिभावकों, शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा महान राष्ट्रीय पर्व है। इसे हमें धूम-धाम से मनाना चाहिए। आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए खुशियों का दिन है। आज के दिन ही हमारे देश का महान संविधान लागू हुआ था। कार्यक्रम के अंतर्गत समृद्धि एण्ड ग्रुप ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात किड्स ग्रुप के अन्वी, अवनी, सौम्या ग्रुप के नन्हें मुन्ने बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वेशभूषा में फैशन शो प्रस्तुत किया। सुहासिनी, सुकृति, परिणिती ,अमृता रानी ने देशभक्ति नृत्य, साधना, प्रियांशी ग्रुप ने लोक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। आदि श्री, अराधक राज, वैभव ग्रुप ने’स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें’ पर लघु नाटक प्रस्तुत कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया । बच्चों ने ‘हम है इंडिया वाले’ थीम पर देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत कर सभी को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। आभ्या, अर्पिता ग्रुप ने सुंदर सामूहिक पंजाबी नृत्य पंजबिया दि शान थीम पर नृत्य कर पंजाब राज्य की संस्कृति को प्रस्तुत किया। वहीं शांभवी, नैंसी ग्रुप ने ‘तेरा हिमालय आकाश छू ले’ तथा साधना, प्रियांशी ने ‘मायूस ना हो ऐ मेरे वतन के लोगों ‘ ने देशभक्ति सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों में देशभक्ति का जुनून भरा। इसके साथ ही साथ अनन्या ग्रुप ने बंगाल प्रांत एवं झारखंड प्रांत की लोक संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए ‘पोलाश तुलीर माथे’ एवं आदिवासी छोरियां थीम पर सभ्यता, आयुषी ग्रुप ने लोक नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया। आराध्या, स्पर्धा, साक्षी ने योगा नृत्य के माध्यम से लोगों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए मोटिवेट किया। राधा, परीक्षित ग्रुप ने सोशल अवार्नेस पर नाटक प्रस्तुत कर लोगों में सामाजिक जागरूता दिखाई।
अंत में मुख्य अतिथि ने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कुमार सतीश ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा। मंच संचालन कौशांभी मालवा और अर्पिता सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *