तक्षशिला विद्यापीठ में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित
देवघर: सेंट्रल बैंक हिंदी विद्यापीठ शाखा द्वारा तक्षशिला विद्यापीठ में सीट एन्ड ड्रॉ पेंटिग्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को क्लास एक से दस तक के बच्चो के बीच तीन ग्रुपों में विभक्त कर दिया गया। प्रतियोगिता सम्पन्न होने के बाद शुभ्रा, अदिति, परी, अनुराधा, कृषिका, भाव्या, आरंभ, आदित्य आर्यन, सृष्टि शांडिल्या एवं आर्यन चौधरी को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण सेंट्रल बैंक हिंदी विद्यापीठ शाखा के प्रबंधक पारस कुमार, रूपम कुमारी, साबित कुमारी के हाथों कराया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में आर्ट टीचर तन्मय सरकार व मोना झा की अहम भूमिका रही।