डीएवी कोडरमा में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
डीएवी कोडरमा की प्रातः कालीन सभा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य,सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने शपथ ग्रहण किया। उसके पश्चात ग्यारहवीं की छात्रा ऋषिता जैन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि यह मतदाताओं की भूमिका को उजागर करता है, जो लोकतंत्र को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अंग्रेजी भाषण दीपिका के द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने भी मतदाता के महत्व और उनकी भूमिका के बारे में बच्चों का मार्गदर्शन किया। मतदान और मतदाता की देश के निर्माण में भूमिका को अपनी कविता के रूप में कक्षा सातवीं की छात्रा साक्षी राज ने अत्यंत ही सुंदर रूप में प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस से जुड़े साक्ष्य को लेकर बच्चों के समक्ष विद्यालय की होनहार छात्रा अतिथि उपस्थित हुईं। मौके पर एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया, जिसका संचालन कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा सिमरन ने किया। मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया, जिसे नैंसी और उनके समूह ने प्रस्तुत किया।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य यह है कि यह मतदाता को लोकतांत्रिक प्रक्रिया का केंद्रीय हिस्सा बनाए।यह न केवल युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है बल्कि इस तथ्य पर भी ध्यान केंद्रित करता है कि वोट देने का अधिकार एक बुनियादी अधिकार है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिनेश कुमार दुबे, जयदेव आचार्य, राय राकेश, सुजीत कुमार राणा एवं पूरे विद्यालय परिवार की सराहना की।