बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा ने किया राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित प्रकाश केशरी का सम्मान
बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा देवघर द्वारा आज राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने पर प्रकाश केशरी का सम्मान समारोह का आयोजन श्री केसरवानी आश्रम के सभागार में किया। ज्ञात हो कि विगत दिनों भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा श्री प्रकाश केशरी को सामाजिक कार्य करने किए सम्मान किया गया था। प्रकाश केशरी बैद्यनाथ धाम केसरवानी वैश्य सभा के सदस्य और केसरवानी गरीबनाथ सेवा समिति के भी सदस्य हैं और समाज के उन्नति के लिए हमेशा कार्य करते रहते हैं। उनकी उम्र हो गई है पर उनका जोश बहुत ऊपर रहता है। उनका सम्मान बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा तरुण सभा महिला सभा केसरवानी गरीबनाथ सेवा समिति सभी की पूरी कमिटी ने उनका सम्मान अंग वस्त्र बुके माला पहनाकर किया गया।

कार्यक्रम में केसरवानी समाज के अध्यक्ष दीपक केसरी, रितेश केशरी, अरुण केशरी, विजय केशरी, संजय केशरी, विक्रम केशरी, अजीत केशरी, लोकनाथ केशरी, अनिल केशरी, राजकुमार केशरी, आतिश केशरी, सुभाष केशरी, मुकेश केशरी, बासुकी केशरी, नित्यानंद केशरी, अनूप केशरी, सोनू केशरी, गौरव केशरी, राहुल केशरी, नीतू केशरी, सोनी केशरी, श्वेता केशरी, रुपा केशरी, ज्योति केसरी, अंशु केशरी, शुभम केशरी, कृति केशरी, नेहा केशरी, शीतल केशरी, कौशल केशरी, मनोज केशरी, आकांक्षा केशरी, आशा केशरी, पूजा केशरी, अमन केशरी, प्रिंस केशरी और भी समाज के सैकड़ों महिलाएं पुरुष मौजूद थे।
इसकी जानकारी बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा के महामंत्री रितेश केशरी ने दी।