देवघर (शहर परिक्रमा)

ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत मधुपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन

देवघर: उपायुक्त देवघर सह अध्यक्ष, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, देवघर शाखा के द्वारा चलाए जा रहे बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के अंतर्गत जिले के थैलेसिमिया मरीजों को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 11 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक देवघर अजीत पीटर डुंगडुंग के नेतृत्व में अनुमंडलीय अस्पताल, मधुपुर में देवघर पुलिस, अनुमंडल मधुपुर के द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 104 यूनिट रक्तदान हुआ।


सर्वप्रथम इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मधुपुर अनुमंडल शाखा राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतेन्द्र प्रसाद, मधुपुर पुलिस अंचल निरीक्षक सह थाना प्रभारी राकेश कुमार, भारतीय रेडक्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, सचिव निरंजन कुमार सिंह, मधुपुर रेडक्रॉस ईकाई के सचिव महेन्द्र घोष, उपाध्यक्ष मोती सिंह, फैयाज कैसर, कन्हैयालाल कन्नु एवं कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार, अजय पाठक आदि द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया । तत्पश्चात सभी अतिथियों का इस नेक कार्य के लिए अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने एवं रक्तदान की पहल करने हेतु रेडक्रॉस सदस्यों द्वारा कृतज्ञता जाहिर की गई ।

विदित हो कि 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर उपायुक्त देवघर सह अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, देवघर के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सह उपाध्यक्ष, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, देवघर के मार्गदर्शन में देवघर पुलिस देवघर ने 04 मई 2025 को देवघर पुलिस अनुमंडल में, दिनांक 08 मई 2025 को सारठ पुलिस अनुमंडल में एव॔ 11 मई 2025 को मधुपुर पुलिस अनुमंडल में कुल 3 रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसके माध्यम से कुल 408 यूनिट रक्त संग्रहित किए गए।

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी देवघर ईकाई के समन्वय में देवघर पुलिस देवघर के द्वारा आयोजित इस रक्तदान सप्ताह (04 मई से 11मई तक) में हुए रिकार्ड रक्तदान 408 यूनिट के लिए हर्षित होते हुए उपायुक्त देवघर सह अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, देवघर ईकाई विशाल सागर ने कहा कि एक संवेदनशील प्रशासक एक संवेदनशील समाज के निर्माण में किस प्रकार एक अहम भूमिका निभा सकता है, इसका जीता जागता प्रमाण है यह रक्तदान शिविर । पुलिस अधीक्षक देवघर अजीत पीटर डुंगडुंग के इस सार्थक प्रयास की मैं हृदय से प्रशंसा करता हूं एवं सभी पुलिस कर्मियों जिन्होंने अपना बहुमूल्य योगदान व रक्तदान किया, उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं एवं अपनी अनंत शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं । आगे भी निकट भविष्य में समाज के प्रति इसी संवेदनशीलता की कामना करता हूं ।

इस अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर सह अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर रवि कुमार ने देवघर पुलिस देवघर की खूब प्रशंसा की और कहा कि मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए इतने बड़े पैमाने पर रक्त का संग्रह कर देवघर पुलिस देवघर ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है और यह एक अनुकरणीय पहल है जो आगामी पीढ़ी को सदैव प्रेरित करती रहेगी । मैं समस्त देवघर पुलिस परिवार को पूरे रेडक्रॉस टीम की तरफ से धन्यवाद व आभार प्रकट करता हूं ।

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर इकाई के चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, सचिव निरंजन कुमार सिंह, मधुपुर रेडक्रॉस सचिव महेंद्र घोष एवं समस्त रेडक्रॉस सदस्यों ने भी देवघर पुलिस देवघर के इस सार्थक प्रयास की प्रशंसा की एवं देवघर पुलिस देवघर कप्तान व सभी पदाधिकारिंयों के साथ-साथ सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी देवघर के अध्यक्ष सह उपायुक्त, देवघर विशाल सागर के नेतृत्व में संचालित कार्यक्रम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के अंतर्गत, अजीत पीटर डुंगडुंग पुलिस अधीक्षक देवघर सह उपाध्यक्ष, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, देवघर के मार्गदर्शन व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मधुपुर अनुमंडल शाखा के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतेन्द्र प्रसाद के साथ पुलिस अंचल निरीक्षक मधुपुर राकेश कुमार, थानाध्यक्ष, मधुपुर देवेश कुमार भगत, थानाध्यक्ष महिला थाना मधुपुर ललिता कुजूर, थाना प्रभारी मारगोमुण्डा तरूण बाखला, थाना प्रभारी करौं थाना विपीन कुमार, थाना प्रभारी , बुढई अशोक कुमार, थाना प्रभारी पाथरोल थाना दिलीप कुमार बिलुंग एव॔ अन्य पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की गरिमामय उपस्थिति मे संचालित आज के रक्तदान शिविर में बेहद उत्साहजनक कुल 104 यूनिट रक्तदान हुआ ।

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन जितेश राजपाल ने भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी मधुपुर से उपाध्यक्ष हेमंत नारायण सिंह, सचिव महेंद्र घोष, अरविंद कुमार, मोहम्मद शाहिद, अजय पाठक, सबीला अंजुम के साथ साथ कुंदन भगत, बबलू यादव एव मधु स्थली पैरामेडिकल एवं देवघर से आए स्वास्थ्य कर्मियों और मधुपुर अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक सहयोगी, अजय कुमार पाठक, मोती सिंह, महेंद्र घोष, फैयाज कैसर आदि को धन्यवाद दिया।