देवघर (शहर परिक्रमा)

फाउंडेशन विद फन प्ले स्कूल द्वारा ‘मातृ दिवस समारोह’ का हुआ आयोजन

देवघर: बंपास टाउन स्थित ‘फाउंडेशन विद फन ए प्ले स्कूल’ द्वारा मदर्स डे के उपलक्ष्य में ‘विओरे इन’ बैंक्वेट हॉल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्पणा सिन्हा के स्वागत भाषण से हुई, जिसके पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. सौरभ साहा एवं उनकी धर्मपत्नी तथा विशिष्ट अतिथिगण डॉ. रीता चौरसिया, डॉ. के. पल्लवी, और ज्ञानी मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।


    इसके बाद मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों द्वारा केक काटा गया एवं उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा ‘हैलो मम्मी’ गीत पर सुर्याश, आरवी, शिवांश, अवनी, वंशिका, आरशव, और समीका ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके पश्चात ‘उंगली पकड़ के’ गीत पर अक्षिता, ईशान, शिवाक्षी, पम्मी, और चिन्मय ने नृत्य प्रस्तुत किया।
  अभिभावकों और बच्चों के लिए ‘कपल बलून रेस’ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तत्पश्चात शिवांश, मयूक, वंशिका, वैष्णवी, दिव्यांश, प्रतीक, रंश, त्रिशिका, दिव्यांशी, हर्षित, शौरंश, आर्बुष, शिवाक्षी, प्रियांशु, आदित्य मालवीय, दक्ष, अग्रदीप, आइशा, आरवी, अवनी, आरशव, चिन्मय, और अथर्व ने एक शानदार मेडली नृत्य प्रस्तुत किया।
   मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से सभी को संबोधित किया। तत्पश्चात परिवारों के लिए डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें माता-पिता और बच्चों ने मिलकर भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण ‘कुकिंग प्रतियोगिता’ थी, जिसमें माताओं ने घर से एक मीठा और एक नमकीन व्यंजन लाकर भाग लिया।
   कार्यक्रम के अंत में, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिसमें ‘सर्वश्रेष्ठ हेयरस्टाइल’ और ‘सर्वश्रेष्ठ परिधान’ जैसे विशेष पुरस्कार भी शामिल थे। कार्यक्रम का समापन सौम्या सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, इसके पश्चात सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्र‌गान गाया और विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित रात्रिभोज का आनंद लिया।
   इस आयोजन में वि‌द्यालय की शिक्षिकाएं सुनीता मंडल, काजल गुप्ता, अनु झा, तथा प्रबंधन एवं स्टाफ सदस्य सौम्या सिन्हा, ऐश्वर्या सिन्हा, मंचना सिन्हा, अर्चना सिन्हा, मनमथ सिन्हा, और मुकेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *