देवघर (शहर परिक्रमा)

डीएवी भंडारकोला में मातृ दिवस मनाया गया


देवघर: गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में मातृ दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाने वाला मातृ दिवस अपनी माँ को जो कि हमें जन्म देने वाली एवं जीवन की पहली गुरु है तथा प्रेम, समर्पण और त्याग की प्रतिमूर्ति है, को सम्मानित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
इस अवसर पर विद्यालय में इंटर हाउस गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्लास III से V, VI से VII और VIII से XII के कुल तीन समूहों में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दयानंद हाउस,अरविंदो हाउस, विवेकानंद हाउस और श्रद्धानंद हाउस के कुल 52 प्रतियोगियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। गायन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में आदित्य चटर्जी और प्रियव्रत मजूमदार मौजूद थे।सबों ने माँ से संबंधित सुमधुर गीत की प्रस्तुति की।

विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि सभी बच्चे माँ के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए अपनी माँ को उपहार,शुभकामनाएँ और प्यार जरूर दें। उन्होंने यह भी कहा कि मातृ दिवस का उद्देश्य केवल एक दिन माँ को सम्मान देना नहीं है, बल्कि यह याद दिलाना है कि माँ का स्थान जीवन में सबसे ऊँचा है।