लायंस क्लब ने किया कंबल का वितरण
दुमका: लायंस क्लब (सं.प) दुमका के सदस्यों ने बुधवार संध्या 7 बजे लायंस क्लब( सं.प) दुमका के भूतपूर्व अध्यक्ष स्व. अनीत कुमार बोस के जन्म दिन के अवसर पर शहर के बस स्टैंड एवं कचहरी चौक पर कंबल का वितरण किया। कंबल वितरण कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्षा डॉ. अमिता रक्षित, सचिव चंदन देव, डॉ.मनोज कुमार घोष, अमूल्य पाल, सुनील साह आदि सदस्य मौजूद थे।