जिला परिवहन पदाधिकारी और थाना प्रभारी ने चलाया वाहन जांच कार्यक्रम
दुमका: जिले के जिला परिवहन पदाधिकारी जय प्रकाश करमाली एवं जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने सोमवार को महारो, दुमका में सभी वाहनों का कागजात एवं वाहन चालक का शराब जांच किया । जिसमें दो वाहन को ड्रिंक एंड ड्राइव में जप्त किया गया एवं बिना कागजात वाहनों से कुल एक लाख पच्चीस हजार रूपये दण्ड शुल्क वसूल किया गई। मौके पर उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी श्री करमाली ने वाहन चलाने के सही नियम एवं तरीके को बताते हुए कहा कि-
जब आप बाइक चलाएं या दोपहिया वाहन पर बैठें तो हमेशा हेलमेट पहनें।
बहुत तेज न चलें, गति सीमा के संकेतों का पालन करें और सुरक्षित गति से वाहन चलाएं।
हमेशा ट्रैफिक सिग्नल को याद रखें। लाल का मतलब है रुकें, हरा का मतलब है चलें, और पीला का मतलब है धीमा चलें। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।
यदि आप कार में हैं, तो हमेशा सीट बेल्ट पहनें, यह हमेशा सुरक्षित है।
जब आप गाड़ी चला रहे हों, तो आपकी आंखें और दिमाग सड़क पर होना चाहिए, और केंद्रित रहना चाहिए।
हमेशा अपने वाहन के पीछे और आगे सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
जब आप बड़े हो जाएं और वाहन चलाना शुरू करें, तो याद रखें कि कभी भी शराब पीकर वाहन न चलाएं, यह खतरनाक है।
जब आप सड़क पर चल रहे हों, तो अनुशासित रहें, एक लेन में चलें, और सड़क पार करने से पहले दोनों तरफ देखें।
संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे