सरकारी विद्यालयों से फर्जी नामांकन अविलम्ब हटायें: उपायुक्त दुमका
दुमका: जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में सोमवार को शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी। बैठक में उपायुक्त द्वारा विद्यालयों में भेजे गये ग्रांट की राशि का शत-प्रतिशत व्यय, पोषाक का वितरण, डायस में नामांकन, जो छात्र/छात्राएँ का सरकारी विद्यालयों में फर्जी नामांकन है तो चिन्हित कर अविलम्ब हटाने का निदेश दिया गया। समग्र शिक्षा अभियान एवं जिला साक्षरता समिति के अन्तर्गत नवभारत साक्षरता कार्यकम से संबंधित विभागीय निदेशानुसार कार्य करने का एवं अपार कार्यक्रम के तहत् सभी छात्र/छात्राओं को जोडने का निदेश दिया गया। इसी क्रम में मध्याह्न भोजन योजनान्तर्ग कार्यरत रसोईया-सह-सहायिका का ऑन लाईन प्रतिवेदन एक सप्ताह के अन्दर अपलोड करने एवं सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करने का निदेश दिया गया।
संवाददाता: आलोक रंजन