स्वामी विवेकानंद प्रतियोगिता में पीहू, आराध्या, तानवी एवं सौम्य जिला में अव्वल
देवघर: पिछले दिन स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के युग्म बैनर तले राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रङ्गभरो एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ था। आज स्थानीय विजेताओं के नामों की सूची जारी की गई।
रंग भरो प्रतियोगिता में, दुमका जिला से ग्रुप ए में किंडर रोज प्ले स्कूल की पीहू प्रिशा को प्रथम जबकि अन्य शिक्षण संस्थान की रीतिका भारती व सुजान को क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। देवघर जिला से ग्रुप बी में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की आराध्या श्री को प्रथम, जबकि अन्य संस्थान की सिमरन कुमारी व निकिता भारद्वाज को क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी ग्रुप में, स्वामी विवेकानंद, शीर्षक निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में संदीपनी पब्लिक स्कूल की तानवी मिश्रा को प्रथम जबकि अन्य शिक्षण संस्थान के रौशन कुमार एवं सुजय भारद्वाज को क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रतियोगिता के ग्रुप सी में, दुमका जिला से, स्वामी विवेकानंद के दृष्टिकोण, शीर्षक निबंध प्रतियोगिता में सैक्रेड हार्ट स्कूल के सौम्य सौर्य को प्रथम, जबकि अन्य शिक्षण संस्थान के अमरेंद्र कुमार एवं ईशान भारद्वाज को क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को फरवरी माह में पुरस्कृत किया जाएगा। इसकी जानकारी संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने दी।