जिला आधार निगरानी समिति की आयोजित बैठक संपन्न
दुमका: जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिला आधार निगरानी समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार के द्वारा आधार से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूली बच्चों का आधार सीडिंग 100% करने का निर्देश दिया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सभी महिला पर्यवेक्षकाओं को आधार संबंधी परीक्षा जल्द पास कर ऑन बोर्ड की प्रक्रिया अपनाने का निर्देश दिया ताकि अधिक से अधिक आंगनबाड़ी बच्चों का आधार बनवाया जा सके। उन्होंने जिले में आस्क आधार सेवा केंद्र खोलने हेतु भी यूआईडीएआई के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया।
बैठक में यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रतिनिधि, जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
संवाददाता: आलोक रंजन