देवघर (शहर परिक्रमा)

SBI ने एम्स में सीएसआर के तहत 10 व्हीलचेयर किए समर्पित

देवघर: भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय देवघर ने अपने सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), देवघर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर एम्स देवघर के निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय और भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक अभिजीत पांगरेकर विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक ने 10 व्हीलचेयर भेंट किए, जिन्हें एम्स देवघर के माध्यम से जरूरतमंदों को प्रदान किया गया। यह पहल समाज को सशक्त बनाने और जरूरतमंदों की सहायता करने के बैंक के संकल्प का हिस्सा है।

कार्यक्रम विशेष रूप से 3 दिसंबर को मनाए गए विश्व विकलांगता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा ने कहा, “भारतीय स्टेट बैंक हमेशा समाज के वंचित वर्गों के साथ खड़ा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक एम्स से न केवल व्यावसायिक रूप से, बल्कि भावनात्मक रूप से भी जुड़ा हुआ है। आने वाले समय में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर हम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे।

भारतीय स्टेट बैंक ने अतीत में भी समाज को सशक्त बनाने के लिए कई सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया है। यह पहल बैंक की सेवा भावना और समाज के प्रति उसकी गहरी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

इस मौके पर डॉ. प्रतिमा गुप्ता, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. एस.एन. पात्रा, डॉ. भरतेंदु भारती, डॉ. अमिय अर्णव, डॉ. अभिषेक राय, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. सुजीत दास, डॉ. वसन्था कल्याणी और डॉ. रत्नेश कुमार के साथ साथ बैंक के कई अधिकारी भी उपस्थित थे।