देवघर (शहर परिक्रमा)

व्यवसायीक वाहनों में retro reflective tape लगाने का निर्देश

देवघर: आज दिनांक 04.01.2025 को जिला परिवहन पदाधिकारी, देवघर अमर जॉन आईन्द के नेतृत्व में “Reflect for Safety” Campaign का आयोजन किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहन एवं ऑटो रिक्शा में retro reflective tape install कर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का महापर्व मनाया गया।

इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की वाहन में reflective tape install रहने से रात के अंधेरे में एवं घना कोहरा में भी वाहन के आगमन का स्पष्ट रूप से पता चलता है, जिससे वाहन सड़क दुर्घटना होने से बचे रहते है। ऐसे में सभी वाहन स्वामियों को retro reflective tape का installation निश्चित रूप से वाहन मे लगाये रखने के लिए सूचित किया गया।

कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय, मोटरयान निरीक्षक देवघर अमित झा, सुभाष तिग्गा, प्रथम कुमार रजवार, सड़क अभियंत्रिक विश्लेषक प्रविंद कुमार, आईo टीo सहायक अजय कुमार एवं कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *