टैक्सारो सैनिटेयर वेयर का डीलर मीट आयोजित
देवघर: आज दिनांक 05.01.25 को एक होटल के सभागार में टैक्सारो सैनिटेयर वेयर कंपनी का डीलर मीट मेसर्स शालू मिश्रा प्रतिष्ठान के तत्वावधान में आयोजित किया गया। मौके पर कंपनी के बिज़नेस सेल्स हेड गौरव कुमार, स्थानीय वितरक शैलेश चरण मिश्रा और विजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कंपनी के स्टेट हेड गौरव ने बताया कि कंपनी के सामग्रियों की गुणवत्ता बेहतर है। इस कार्यक्रम में टैक्सारो सैनिटेयर वेयर के सामाग्रियों की गुणवत्ता एवं विभिन्न प्रकार के सामाग्रियों के बारे में एवं उसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया। लोगों ने टैक्सारो सैनिटेयर वेयर के सामाग्रियों को देखा और उसे पसंद भी किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के मेसर्स शालू मिश्रा प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर शैलेश चरण मिश्रा, कंपनी के बिज़नेस सेल्स हेड गौरव कुमार, स्टेट हेड विजय सिंह सहित आशीष कुमार सिन्हा, राजन कुमार झा, मंटू यादव, आशिष प्रकाश, मां मनसा हार्डवेयर, मां दुर्गा सेनेट्री, साह जी हार्डवेयर, ऐशानी हार्डवेयर, बाबा बैद्यनाथ हार्डवेयर, कलकी सेनेट्री, कृष्णा इंटरप्राइजेज, जय महादेव इंटरप्राइजेज, मां तारा ट्रेडिंग, दिलीप कुमार गौण, माया इंटरप्राइजेज, देव हार्डवेयर, बैद्यनाथ हार्डवेयर, मां श्यामा हार्डवेयर, शिवम हार्डवेयर, गीता इंटर प्राइजेज, जय महाकाल इंटरप्राइजेज, शिव सृष्टि, नंदी हार्डवेयर, बाबा ट्रेडर्स, राय ट्रेडर्स, लक्ष्मी ट्रेडिंग, मां हार्डवेयर, अर्जुन इंटरप्राइजेज, जय बाबा दुबे हार्डवेयर, अलीशा हार्डवेयर, नरेश कुमार मंडल, राज लक्ष्मी इंटरप्राइजेज, वैष्णवी सीरामिक्स, संजय यादव, महेंद्र यादव, राजेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
संवाददाता: अजय संतोषी