22वें पुस्तक मेला का उद्घाटन करेंगे झारखण्ड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार
11 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक स्थानीय बीएड कॉलेज में लगने वाले पुस्तक मेला के कार्यालय का उद्घाटन आज स्थानीय बीएड कॉलेज में पुस्तक मेला के अध्यक्ष युधिष्ठिर राय, इंजीनियर एस पी सिंह, मेला संयोजक सुभाष चंद्र राय, प्रो रामनंदन सिंह, सर्वेश्वर प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
जानकारी देते हुए मेला संयोजक सुभाष चंद्र राय ने कहा कि पुस्तक मेला आयोजन समिति की ओर से झारखंड के माननीय राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार जी को पुस्तक मेला के उद्घाटन हेतु आमंत्रित किया गया था। उद्घाटन हेतु महामहिम के आने की स्वीकृति राजभवन से मिल गया है। ये पुस्तक मेला सहित पूरे शहर के लिए गर्व की बात है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड के माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार के साथ विशिष्ट अतिथि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, स्थानीय विधायक सुरेश पासवान, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, सिद्धू कान्हु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विमल कुमार सिंह, पद्म श्री विमल जैन होंगे। इस अवसर पर शिलांग, मेघालय के डॉ फिल्मेका मारबानियांग को भाषा सेतु सम्मान, कॉरपोरेट हस्ती श्री सुजीत मुखर्जी को साहित्य सेवी सम्मान से तथा डॉ. मोहनानंद मिश्र को उनकी कालजयी रचना बैद्यनाथ वांग्मय के लिए आजीवन उपलब्धि सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। सभी स्कूल को संबोधित करते हुए संयोजक सुभाष चंद्र राय ने कहा कि पुस्तक मेला की शोभा पुस्तके और स्कूल कॉलेज के बच्चे होते हैं। अतः सभी स्कूल प्रबंधक से निवेदन होगा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों की भागीदारी पुस्तक मेला में हो। साथ हीं मेला प्रभारी आलोक मल्लिक ने कहा कि इस बार फूड फेस्ट का भी स्टाल पुस्तक मेला में आने वाले सभी लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा। मेला को सफल बनाने के लिए सभी की जिम्मेदारी बनती है क्योंकि ये मेला किसी लाभ के लिए न होकर सिर्फ लोगों में शिक्षा और संस्कृति के प्रति जागरूक करने के लिए है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश, रवि केसरी, जीवन प्रकाश, बबली सिंह, राकेश राय, रामसेवक सिंह गुंजन, राजेश कुमार, अंजनी किशोर, ऋषि राज सिंह, आशुतोष कुमार, बीरेंद्र सिंह, प्रेम केसरी, सुबोध कुमार झा,अलख निरंजन शर्मा, मिथलेश कुमार, संजीत मंडल, आर सी सिन्हा सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति एवं पुस्तक मेला के पदाधिकारीगण मौजूद थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी नवीन शर्मा ने दिया।