भारतीय स्टेट बैंक ने नववर्ष पर आयोजित किया ‘स्नेह मिलन समारोह’
देवघर: दिनांक 10.01.2025 को भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के सभागार में नए वर्ष के उपलक्ष्य में मीडिया बंधुओं के साथ स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक अभिजीत पांगरेकर ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुन्ना कुमार झा के उद्बोधन से हुई। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक देवघर अंचल की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देवघर बाबा बैद्यनाथ की पावन भूमि है और “रत्नगर्भा” भी। उन्होंने मीडिया कर्मियों के साथ बैंकिंग क्षेत्र के सामंजस्य और स्नेहपूर्ण संबंधों की खूब प्रशंसा की । उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया ने समय-समय पर बैंक की कार्यप्रणाली और ग्राहक सेवा में सुधार लाने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
SBI के देवघर क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और समाज के विकास में इसका योगदान अतुलनीय है। उन्होंने मीडिया कर्मियों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके सहयोग से समाज में जागरूकता और प्रगति संभव हो रही है।
मुख्य अतिथि अभिजीत पांगरेकर ने सभी मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्नेह मिलन समारोह में उनकी उपस्थिति कार्यक्रम को और भी विशेष बनाती है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष नए साल के अवसर पर आयोजित किया जाता है, और यह बैंक और मीडिया के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने का एक माध्यम है।
इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक अभिजीत पांगरेकर ने भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की जानकारी भी मीडिया कर्मियों को दी। उन्होंने बैंक की डिजिटल पहल, ऋण योजनाओं, बचत खातों और अन्य वित्तीय सेवाओं के लाभों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, उन्होंने इन उत्पादों के माध्यम से समाज और ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने की बैंक की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में देवघर जिले के कई प्रिंट और डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधि तथा भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक सज्जन कुमार आनंद, दीपक शर्मा, ब्रजेश पति सहाय, प्रबंधक संतोष कुमार, उपमहासचिव धीरज कुमार एवं बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे।