देवघर (शहर परिक्रमा)

इनरव्हील क्लब ने मनाया इंटरनेशनल इनरव्हील डे

देवघर: इनरव्हील क्लब देवघर ने आज 10 जनवरी 2025 को क्लब की अध्यक्ष अर्चना भगत और सचिव कंचन मूर्ति के नेतृत्व में इंटरनेशनल इनरव्हील डे धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने एकजुट होकर मस्ती की, और यह संकल्प लिया कि जहां तक संभव हो हम लोग दूसरों की मदद, सेवा और फेलोशिप को बढ़ावा देते रहेंगे।

इंटरनेशनल इनर व्हील डे के अवसर पर “ईच वन ब्रिंग वन” (Each One Bring One) के तहत, हमने अपनी इनर व्हील फैमिली में दो नए सदस्यों का स्वागत किया: सरिता रानी और निशा गुप्ता। इन दोनों महिलाओं ने आज से इनर व्हील क्लब की सदस्यता ग्रहण की और हमारे परिवार का हिस्सा बनीं।

इस सेलिब्रेशन में क्लब की पूर्व अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, IPP सारिका साह, रश्मि रंजन, रूपा छावचारिया, नीलिमा वर्मा, सीमा मुंद्रा, एडिटर बेबी रोमा, सोनिका, श्वेता केसरी, ज्ञानी मिश्रा (कोषाध्यक्ष), ममता किरण, नमिता भगत, मिनी दास, सरिता रानी, निशा गुप्ता, कल्पना झा, निशा कुमारी, रेखा सिंघानिया, सोना खेतान, विभा सिंह, आदि सदस्य उपस्थित रहीं।

इस आयोजन ने क्लब की एकता और सेवा भावना को और अधिक मजबूत किया और महिलाओं के बीच दोस्ती व सहयोग को बढ़ावा देने का एक अद्भुत उदाहरण पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *