पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने बाबा फौजदारी दरबार में किया पूजा-अर्चना
दुमका (बासुकीनाथ): देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री एच डी देवगौड़ा ने सोमवार को अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में विधि विधान से पूजा- अर्चना किया । उन्होंने बाबा बासुकीनाथ की पूजा -अर्चना के बाद माता पार्वती का भी पूजा किया । श्री देवगौड़ा सोमवार को लगभग साढ़े चार बजे बासुकीनाथ मंदिर प्रांगण व्हीलचेयर पर सवार होकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे । जहां कुंदन झा और सारंग बाबा के अगुवाई में पांच पंडितों ने श्री देवगौड़ा को विधिवत् पूजा- अर्चना कराया ।
पूजा समाप्ति के बाद पूर्व प्रधानमंत्री श्री देवगौड़ा ने लघु आरती भी किया। आरती के संपन्न होने के बाद उन्हें बासुकीनाथ जी का प्रतीक चिन्ह और शाल ओढ़ाकर तीर्थपुरोहितों ने सम्मानित किया । मौके पर दुमका एस पी पीताम्बर सिंह खैरवार,डीडीसी अभिजीत सिन्हा,मंदिर प्रभारी सह जरमुंडी बीडीओ कुंदन भगत एवम जरमुंडी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल सहित दर्जनों प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजुद थे।
संवाददाता: शोभाराम पंडा