देवघर: आज दिनांक 06.01.2025 को झारखण्ड सरकार के श्रम्, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय परिसर देवघर में एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें, निजी क्षेत्र के 03 नियोजको कंपनी ने भाग लिया तथा रोजगार तलाश रहे 140 युवा-युवतियों ने भाग लिया।
इसके अलावा उक्त भर्ती कैम्प में नियोजकों द्वारा 25 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया एवं अंतिम रूप से चयनित 06 युवा-युवतियों को ऑनस्पॉट ऑफर लेटर का वितरण किया गया। भर्ती कैम्प में RAJRAY SECUREX PVT.LTD. PATNA, LIC DEOGHAR एवं MD ISLAHMUDDIN KHAN ODISHA ने भाग लिया। भर्ती कैम्प में विभिन्न पदों के लिए चयन किया गया जिसमें से प्रमुख रूप से Security Guard, Bima Sakhi, Trainee credit Officer, Trainee Relationship Officer, TCO, TCSO, TRO इत्यादि पद शामिल है। भर्ती कैम्प का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी देवघर प्रकाश बैठा के देख रेख में किया गया। भर्ती कैम्प में लिपिक समीर जेवियर मराण्डी, यंग प्रोफेशनल (YP) जेपी शरण, UNDP प्रियव्रत मिश्रा, सतीश चन्द्र, रमेश कुमार दास एवं सोनी कुमारी के सहयोग से सफल आयोजन किया गया। जिला के स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु आनेवाले दिनों में भी लगातार भर्ती कैम्प का आयोजन किया जाएगा।