देवघर आईएएस अकादमी में आयोजित की गई युवा गोष्ठी
देवघर आईएएस अकादमी(DIA) में नव वर्ष के आरंभ के उपलक्ष्य में एक कैरियर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्यातिथि के तौर पर IAS साकेत मालवीय आमंत्रित थे। श्री साकेत ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रतिभागियों को प्रेरित किया। उन्होंने स्वयं अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2014 में 20वीं रैंक हासिल की है। इसके अतिरिक्त वे इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेज में भी पूरे देश मे प्रथम स्थान हासिल कर चुके हैं। वर्तमान में वे मध्यप्रदेश कार्डर में अपनी सेवा दे रहे हैं।
उनकी प्रेरक जीवन यात्रा एवं संघर्ष यात्रा के अनुभवों ने युवाओं में जोश भरने का काम किया। प्रतिभिगिओं ने उनसे सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करने के गूढ़ मंत्रो के बारे में जाना। विषय आधारित प्रश्नों का सहझता से उत्तर देते हुए उन्होने मानक पुस्तकों का अध्यन और समसामयिक विषयों पर पकड़ बनाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर संस्थान के अकादमिक प्रमुख नीरज नचिकेता ने कार्यशाला को दिल्ली से ऑनलाइन जुड़ कर संबोधित किया। इस अवसर पर संस्थान के सह निदेशक अमित कुमार, केंद्र प्रभारी रामकृष्ण सहित काफी संख्या में बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे।