बाबा मंदिर ऑनलाइन पूजा मामले पर एफ.आई.आर करने का निर्देश
देवघर: उपायुक्त विशाल सागर ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में ऑनलाइन पूजा के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी से जुड़े मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को एफ.आई.आर करने का निर्देश दिया है। साथ ही “बाबाधाम ऑनलाइन पूजा सर्विसेस” नाम से बनी फर्जी वेबसाइट से जुड़े सभी बिंदुओं की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उपायुक्त ने ऐसे मामलों में त्वरित और आवश्यक कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया है।
ज्ञात हो कि बाबा वैद्यनाथ मंदिर में ऑनलाइन पूजा व पूजा की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर बाबाधाम ऑनलाइन पूजा सर्विसेस वेबसाइट बनाकर देश-विदेश के हजारों श्रद्धालुओं से करोड़ों रुपये की उगाही का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। पुलिस वेबसाइट संचालक से पूछताछ की है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब इस वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग करा यात्री बाबा मंदिर पहुंचे।
साइट के रिकॉर्ड के अनुसार, अबतक इसमें 9117 लोगों ने निबंधन कराया है। प्रति व्यक्ति 5100 रुपये के दर से यात्रियों से ऑनलाइन पैसा लिया जाता है। हैदराबाद से आये श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन को वेबसाइट से संबंधित सारे दस्तावेज उपलब्ध करा लिखित शिकायत भी दी है। वेबसाइट का नाम ‘बाबाधाम ऑनलाइन पूजा सर्विसेज’ है, जहाँ पर लोग जाकर आवेदन करते हैं और फीस भी ऑनलाइन ही जमा कराते है। इस तरह इस व्यक्ति ने अब तक साढ़े चार करोड रुपये बाबा धाम में पूजा-दर्शन के नाम से कमा लिये हैं।